देशधर्मपन्नाब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशशिक्षा

गुरुओं का सम्मान करके मनाया गुरु पूर्णिमा उत्सव

 

*ब्यूरो चीफ सुधीर अग्रवाल पन्ना*

 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में गुरु पूर्णिमा का उत्सव बड़े ही उमंग उत्साह से श्रद्धा भाव से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ परम सद्गुरु परमात्मा शिव का पूजन एवं दीप प्रज्वलित से किया गया, बहन जी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी को शुभकामना देकर आज के दिन का महत्व बताते हुए कहा कि आज का पर्व बड़ा ही पुनीत पर्व है कहते हैं गुरु बिना मुक्ति नहीं मिलती गुरु वह जो सत्य का अनुभव करा दे, जीवन की निराशा को आशा में बदल दे, जीवन को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए, परंतु कौन सा अंधकार कौन सा प्रकाश? आज हम सभी के ‘परम सतगुरु परमात्मा’ सभी को सत्य पहचान दे रहे हैं कि हे आत्मा रूपी बच्चे तुम शरीर नहीं आत्मा हो अर्थात पहला अंधकार है कि हम एक चेतन शक्ति आत्मा की वजह स्वयं के देहअभिमान, देहअहंकार में रहते हैं, जिस देहभान के कारण मैं और मेरापन उत्पन्न होता है और आत्मा दुखों के बंधनों में बंध जाती है इस मेरेपन के अज्ञान रूपी अंधकार को मिटाना है परम सद्गुरु परमात्मा कहते हैं देहभाव से उठकर स्वयं को सद्गुणों से सुशोभित करें,

सुख, शांति, आनंद, पवित्रता की धारण करके जीवन को आनंदमय बनाकर संपन्न संपूर्ण बनाएं परम सतगुरु परमात्मा सत्य की पहचान देखकर जीवन का उद्देश्य बताते हैं कि जिन विकारों ने तुम्हारा जीवन अंधकार में बनाया है उन विकारों में काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार ईर्ष्या, नफरत को त्याग कर जीवन को सत्य ज्ञान के प्रकाश से भरपूर करे आज हम सभी अपने जीवन को सच्चे मन से पवित्र बनाने का संकल्प लें तथा व्यर्थ संकल्प नकारात्मक विचार को कुदृष्टि, ईर्ष्या, नफरत, जैसी बुराइयां एवं गलत स्वभाव संस्कार की दक्षिण परम सतगुरु को देखकर सच्ची-सच्ची गुरु पूर्णिमा मनाए तभी हमारा जीवन प्रकाशमय बन जाएगा।

कार्यक्रम में श्री बुद्ध सिंह गायत्री परिवार, अरुण गंगेले, राजपुरोहित, दिनेश गोस्वामी जगदीश मंदिर, संतोष तिवारी किशोर जी मंदिर, त्यागी पी, एस भारती, मां अन्नपूर्णा महेश्वरी देवी स्थल सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये,

कार्यक्रम में सभी भाई बहनों ने ब्रह्माकुमारी सीता दीदी आध्यात्मिक गुरु के रूप में उनकी कृतज्ञता व्यक्ति की एवं सम्मान किया।

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button