जम्मू कश्मीरब्रेकिंग न्यूज़श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर के DGP ने सुरक्षा बलों को दिए निर्देश — ग्रे क्षेत्रों की पहचान कर बंदोबस्त करने पर ज़ोर

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार पुंछ

 

श्रीनगर, 11 जुलाई:
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) नलिन प्रभात ने शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर में एक महत्वपूर्ण सुरक्षा समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, बैठक के दौरान DGP नलिन प्रभात ने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में सभी बलों की निःस्वार्थ प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने सुरक्षा बलों को evolving threats यानी बदलते खतरों से निपटने के लिए सुरक्षा अभ्यासों को लगातार सुधारने और ग्रे क्षेत्रों की पहचान कर उन्हें तुरंत बंद करने के निर्देश दिए।

DGP ने यह भी कहा कि सभी एजेंसियों को आपसी तालमेल और लगातार ड्रिल्स के जरिए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने आंतरिक क्षेत्रों (हिन्टरलैंड) में आतंकवाद विरोधी अभियानों को लगातार जारी रखने पर बल दिया।

प्रवक्ता के अनुसार, यह बैठक मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य के बीच अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आतंकी गतिविधियों की रोकथाम हेतु रणनीतियों की समीक्षा के लिए आयोजित की गई थी।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button