खैरथल- तिजारादेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
गुरु पुर्णिमा पर गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने अपने सतगुरु मंगतराम महाराज जी के चित्र के समक्ष पूजन कर गुरुदेव मान सिंह कौशिक की करी वंदना पूजा,सद्गुरु के बिना पूरा जीवन बेकार है-गुरुदेव भास्कर भारद्वाज

जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट कोटकासिम (खैरथल तिजारा)
कोटकासिम:- गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कतोपुर में गुरु पुर्णिमा के अफसर पर अपने सतगुरु ब्रह्मलीन मंगतराम महाराज भाकरी वाले के श्री चरणों का और कतोपुर में विराजमान गुरुदेव मानसिंह कौशिक का विशेष पूजन कर आरती और वंदना की।
कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुदेव भास्कर भारद्वाज, कोटकासिम नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश सैनी, विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री मुकेश सैनी,सत्संग सचिव पवन उर्फ गोली प्रजापत ने सद्गुरु मंगतराम महाराज के चित्र के समक्ष पुष्प चढाकर पूजन और गुरुदेव मानसिंह कौशिक को माला पहनाकर पूजा वंदना के साथ किया!कालू राज एंड पार्टी द्वारा सुंदर गुरु महिमा के भजनों की प्रस्तुति दी गई तो वही विशाल झांकी ग्रुप द्वारा एक से बढ़कर एक झांकी दिखाई गई।
इस पावन अवसर पर गुरुदेव मानसिंह कौशिक ने कहा गुरुदेव भास्कर मेरा और भाकरी वाले महाराज जी का प्रिय शिष्य है और सनातन धर्म के लिए विशेष कार्य कर रहा है और गुरुदेव मानसिंह कौशिक ने सभी भक्तों को तिलक कर विशेष आशीर्वाद दिया!इस दौरान गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा सद्गुरु के बगैर पूरा जीवन व्यर्थ है गुरुदेव साक्षात ईश्वर की मूरत होते हैं और उनके बगैर ज्ञान भक्ति की प्राप्ति संभव नहीं है।
इस पावन अवसर पर गुरुदेव मान सिंह कौशिक,पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान के संस्थापक एवं आध्यात्मिक गुरु भास्कर भारद्वाज, कोटकासिम नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी, विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री मुकेश सैनी, सत्संग सचिव पवन उर्फ गोली प्रजापत, मीडिया प्रभारी पवन योगी, भजन गायक कालू राजा, विमल शर्मा,मनीष शास्त्री, संदीप शास्त्री,विपिन कौशिक, हीरालाल लखेरा, धन सिंह सैनी, मोहन योगी, दुर्गेश योगी, पंकज पवार, राजेश कुमार,ग्यासी राम सैनी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति और भक्तगण मौजूद रहे।