LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
जनपद खीरी: थाना पसगवां पुलिस ने वांछित अभियुक्त मोहीद उर्फ मोईद को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
खीरी, 10 जुलाई 2025:
जनपद खीरी में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और सफलता हाथ लगी है। थाना पसगवां पुलिस ने गुरुवार को एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी के मार्गदर्शन एवं थानाध्यक्ष पसगवां के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना पसगवां पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 203/2025 धारा 87/137(2) बीएनएस के तहत वांछित अभियुक्त मोहीद उर्फ मोईद पुत्र नईम उर्फ मैहन्नू, निवासी मोहल्ला कोट, कस्बा बरबर, थाना पसगवां, जनपद खीरी को मकसूदपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई पूर्ण कर उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम: मोहीद उर्फ मोईद
पिता का नाम: नईम उर्फ मैहन्नू
निवासी: मोहल्ला कोट, कस्बा बरबर, थाना पसगवां, जनपद खीरी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
1. उपनिरीक्षक राहुल सिंघल – चौकी प्रभारी, जेबीगंज
2. कांस्टेबल अंकित हुड्डा – थाना पसगवां
3. कांस्टेबल देवेश कुमार – थाना पसगवां
पुलिस प्रशासन ने दोहराया कि जनपद में अपराध पर नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

Subscribe to my channel


