देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

गुरु पूर्णिमा का पर्व रणजीत आश्रम बालोतरा के परिसर में धूमधाम से मनाया जाएगा

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

गुरु पूर्णिमा का पर्व रणजीत आश्रम बालोतरा के परिसर में धूमधाम से मनाया जाएगा।

आश्रम के महंत एवं महामंडलेश्वर अमृत राम ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु आश्रम में पहुंचकर गुरु महाराज रणछाराम एवं परमानंद जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना करके आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

महामंडलेश्वर ने कहा कि श्रद्धालु गण जालौर, बाड़मेर, सिणधरी, पाटोदी, कल्याणपुर, समदड़ी, सिवाना क्षेत्र के भक्तगण आश्रम में पहुंचकर गुरु महाराज का एवं महामंडलेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

गुरु पूर्णिमा पर्व को भव्य रूप से मनाने के लिए

 नेशनल् अवॉर्डी सालगराम परिहार, बाबूलाल नामा, संत माधुराम, गोवर्धन राम नाहर, मोहनलाल जोगसन, माउंट मोहनलाल तंवर, पंडित आत्माराम जी गर्ग संतरा, जलाराम परेऊ, पुरखा राम परेऊ बाबुलाल बोश मोटा राम परेऊ तैयारी में जुटे हुए हैं।

गुरु पूर्णिमा के पूर्व संध्या पर महामंडलेश्वर अमृत राम का माला पहनाकर बाबूलाल नामा एवं पुरस्कृत शिक्षक फोरम बालोतरा बाड़मेर ने आशीर्वाद प्राप्त किया।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button