बाड़मेरबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
नाहटा हॉस्पिटल के पास अंडर ब्रिज की सफाई की माँग तेज़
पूर्व प्रतिपक्ष नेता मदनराज चोपड़ा ने आयुक्त को लिखा पत्र

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बाड़मेर, 09 जुलाई 2025
नाहटा हॉस्पिटल के पास स्थित अंडर ब्रिज में पिछले 20 दिनों से भरी गंदगी और जलभराव को लेकर अब स्थानीय लोग परेशान हो चुके हैं। इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए पूर्व प्रतिपक्ष नेता मदनराज चोपड़ा ने नगर परिषद आयुक्त को पत्र लिखकर तत्काल सफाई की माँग की है।
पत्र में उन्होंने बताया कि पुराने बस स्टैंड के पास स्थित अंडर ब्रिज में लगातार गंदा पानी और कीचड़ जमा होने से क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है। यहाँ से गुजरने वाले राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं नाहटा हॉस्पिटल तक यह दुर्गंध पहुँच रही है जिससे मरीजों और परिजनों को तकलीफ़ हो रही है।
चोपड़ा ने पत्र में जनहित का हवाला देते हुए अपील की है कि अंडर ब्रिज को तुरंत खाली कर सफाई करवाई जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।