देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
औद्योगिक नगरी बालोतरा की धन्य घरा पर चातुमासिक प्रवेश

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा, खरतरगच्छ नाहटा भवन के उपाश्रय के प्रांगण में सुप्रसिद्ध व्याख्यात्री हेमप्रभाश्रीजी म.सा की सुशिष्यायें प.पू. प्रियंवदा श्रीजी म.सा, शुद्धोजना श्रीजी म.सा आदि ठाणा 7 भव्यातिभव्य चातुर्मास प्रवेश संपन्न हुआ।
नाकोड़ा सराय से प.पू. संवेगप्रियाश्रीजी म.सा (बालोतरा नगर की कुलदीपिका) के सांसारिक परिवार बाबुलाल वैदमुथा परिवार के द्वारा भव्य सामैया के साथ शोभायात्रा विभिन्न गली-मोहल्ला होते हुए नाहटा खरतरगच्छ भवन पहुंची। वहां पर गुरुवर्याश्री के मुखारविंद से मंगलाचरण के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत हुई । श्रद्धाज़नाश्रीजी, प्रमुदिताश्रीजी, संवेगप्रियाश्रीजी म.सा ने चातुमसि की गरिमा और महिमा पर सारगर्भित मार्मिक प्रवचन देकर सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चातुर्मासिक केवल ठहराव नहीं बल्कि आत्मा की दिशा एवं जीवन परिवर्तन की करने का राजमार्ग है। यह समय संयम, तप, आराधना, उपासना का सर्वश्रेष्ट समय है।
गायिका माधुरी वैष्णव के द्वारा सुंदर स्वागत गीत की प्रस्तुति देकर सभी गुरुभक्तों को मंत्रमुग्ध किया गया। वरिष्ठ समाज सेवी तेजराज जी गोलेछा,ओसवाल समाज अध्यक्ष शांतिलाल डागा, स्थानकवासी समाज के मंत्री ओम बांठिया ,संजय जी चोपड़ा सहित गणमान्य नागरिको, बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने भाग लिया। ज्ञान वाटिका के बालिकाओं द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की गई। वक्ताओं के द्वारा अपने व्यवक्तव्य प्रस्तुत किए गए। संघ अध्यक्ष अमृतलाल सिंघवी एवं माणक चौपड़ा के द्वारा अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया गया । विभिन्न अंचल, जयपुर, जोधपुर, बाड़मेर, सूरत, मद्रास, बीकानेर, पाली, सिवाना, अहमदाबाद, मोकलसर, बैंगलोर आदि स्थानों से भक्तजन पधारे। चातुमार्मिक प्रवेश के प्रसंग पर स्वामिवात्सल्य का लाभ बाबुलाल वैदमुथा परिवार के द्वारा लिया गया/गुरुपूजन का लाभ तनसुखराज गौलेच्छा परिवार मोकलसर एवं कामली ओढ़ाने (वहाराने) का लाभ संघवी वंशराज भंसाली अहमदाबाद के द्वारा लिया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन गौतम चौकसी के द्वारा
किया गया । आभार संघ के सचिव श्री नरेश मेहता ने ज्ञापित किया।