LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी

खीरी साइबर क्राइम टीम की बड़ी सफलता, पीड़ित को लौटाई गई ₹1.10 लाख की धोखाधड़ी की राशि

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय

खीरी, 08 जुलाई 2025:

जनपद खीरी की साइबर क्राइम पुलिस ने एक अहम सफलता हासिल करते हुए फ्रॉड का शिकार हुए व्यक्ति की ₹1,10,000 की रकम वापस दिलाई है। पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री पवन कुमार गौतम के पर्यवेक्षण और सीओ साइबर क्राइम श्री रमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई।

घटना का विवरण:

27 जून 2025 को श्री श्रीष चन्द्र कुमार, निवासी निघासन, लखीमपुर खीरी ने साइबर क्राइम थाना खीरी में शिकायत दर्ज कराई कि उनके क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर ओटीपी प्राप्त कर ₹1,10,000 की अवैध निकासी की गई।

साइबर टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए फ्रॉड करने वाले के खाते को होल्ड कराया और संबंधित मर्चेंट के हेड ऑफिस से पत्राचार कर 7 जुलाई को पूरी राशि शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराई।

पीड़ित ने जताया आभार:

श्री श्रीष चन्द्र ने साइबर क्राइम टीम की तत्परता और मेहनत की सराहना करते हुए उनका आभार जताया।

इस सराहनीय कार्य में शामिल टीम के सदस्य:

निरीक्षक राम खेलावन राणा

उप निरीक्षक जुबैर अहमद

हेड कांस्टेबल उमेश मिश्रा

हेड कांस्टेबल अनुराग मिश्रा

कांस्टेबल परीक्षित चौरसिया

महिला कांस्टेबल रनदीप कौर

कांस्टेबल वतन त्यागी

कांस्टेबल तुषार रंजन द्विवेदी

पुलिस का अपील:

जनपद खीरी की साइबर क्राइम पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या ओटीपी शेयर न करने की अपील की है।

Dr Sanjay Kumar Pandey

State Head Uttar Pradesh Mobile number -73763 26175

Dr Sanjay Kumar Pandey

State Head Uttar Pradesh Mobile number -73763 26175

Related Articles

Back to top button