जोधपुरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

जैनाचार्य विश्वरत्नविजयजी का जोधपुर में भव्य स्वागत, शोभायात्रा और चातुर्मास प्रवेश समारोह का आयोजन

 

 ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

 

जोधपुर, 6 जुलाई 2025 —

गणिवर्य विश्वरत्नविजयजी म.सा. सहित 33 साधु-साध्वियों का जोधपुर आगमन पर जालोरी गेट से क्रिया भवन तक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हाथी, ऊंट, घोड़े, ढोल-नगाड़े और श्रावकों का उत्साह देखते ही बनता था। जगह-जगह गुरु भगवंतों का अक्षत वधामणा से स्वागत किया गया।

क्रिया भवन पहुंचने पर चातुर्मास मंगल प्रवेश का आयोजन गाजे-बाजे के साथ हुआ। इस अवसर पर तपागच्छ संघ द्वारा समाजसेवी भामाशाह श्याम कुंभट को “समाज रत्न” उपाधि से सम्मानित किया गया। उन्होंने नवनिर्मित भोजनशाला और प्रथम तल के नवीनीकरण का कार्य करवाया।

गुरुवर ने अपने प्रवचन में कहा कि “संयम दर्शन ही मोक्ष मार्ग की पहली सीढ़ी है। आत्मकल्याण हेतु भगवान की आज्ञा का पालन ही सर्वोपरि है।”

गुलाब नगर जैन संघ की विनती पर तीन साधु और दो साध्वियों के चातुर्मास की स्वीकृति भी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में जस्टिस डॉ. विनीत कोठारी, डॉ. जेसी मालू सहित अनेक गणमान्य अतिथि, संघ पदाधिकारी, श्रावक-श्राविकाएं एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। संयम और साधना के इस पावन पर्व को लेकर पूरे शहर में धर्ममय वातावरण बन गया।

विशेषता:

क्रिया भवन में साधु-साध्वियों की प्रेरणा से चातुर्मास अवधि में मोबाइल, पंखा और लाइट का उपयोग नहीं किया जाएगा।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button