बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानस्वास्थ्य
सेवा सप्ताह के अंतर्गत बीकानेर में बजरंग दल द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजित

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी
सेवा, संगठन और समर्पण की भावना के साथ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत, बजरंग दल बीकानेर महानगर की ओर से बजरंग प्रखंड में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में 151 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रांत के संगठन मंत्री श्री राजेश जी पटेल द्वारा किया गया। विशेष अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) श्री पुखराज जी साहब एवं डॉ. गोविंद सिंह सैनी उपस्थित रहे। शिविर में उपस्थित मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। साथ ही, संगठन की ओर से डॉ मुकेश जनागल बच्चा रोग विशेषज्ञ
डॉ मोनिका चौधरी महिला रोग विशेषज्ञ
डॉ वीना गुप्ता दंत रोग विशेषज्ञ एवं नर्सिंग स्टाफ का सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर संगठन की ओर से अनेक प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें
विभाग मंत्री श्री विनोद जी सेन
महानगर अध्यक्ष श्री विजय जी कोचर
महानगर मंत्री श्री राजेन्द्र जी सोनी
महानगर बजरंग दल अध्यक्ष श्री बजरंग तंवर
हरि शकर व्यास, किशोर जी बाठिया , शिवदयाल जी उपाध्याय, करण सोलंकी, शलग्राम जी गहलोत, आनंद जी जोशी
बजरंग प्रखंड के पार्षद श्री प्रत्येक जी स्वामी, योगेश जी सोनी, राघव जी सोनी, नवल जी गिरी, नंदकिशोर जी गहलोत, तिलोक जी राव
सहित अनेक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस शिविर के माध्यम से संगठन ने एक बार फिर समाजसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया है। सेवा सप्ताह के अंतर्गत यह कार्यक्रम जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा।
जय श्रीराम
बजरंग दल बीकानेर महानगर