बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

सामाजिक समारोह में महामंडलेश्वर का स्वागत

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

समदड़ी में आयोजित सामाजिक समारोह में रणजीत आश्रम बालोतरा के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी अमृतराम जी महाराज का छगनाराम, वागारम, कानाराम, बुद्धाराम, किशनाराम, लखाराम, परमार परिवार समदड़ी द्वारा स्वागत महिला-पुरुषों ने गाजे-बाजे के साथ पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर महाराज जी ने समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने व शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की बात कही व जन समुदाय तथा को आशीर्वाद प्रदान किया। बाबूलाल नामा डायरेक्टर कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी बालोतरा ने का की ऐसे सामाजिक कार्यक्रम में समाज को एकता और अखंडता का अवसर मिलता है और समाज के युवाओं को शिक्षा के साथ व्यापार और रोजगार में आगे बढ़ना चाहिए, सिलोर दीपाराम अध्यापक, भभुतारम, खंगार राम, आशु राम सिलोर, किशना राम जोगसंन, बाबूलाल, खीमाराम, भाटी, मोहन राम तंवर, बालोतरा, रेशमा राम, नरसिंह राम, सूजाराम सरवड़ी समदड़ी, समस्त गांव के आगंतुक मेहमानों द्वारा स्वागत किया गया और कार्यक्रम को रोचक बनाया गया

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button