देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान
केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने विभिन्न कार्यों का किया शिलान्यास-लोकार्पण

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी
बीकानेर, 5 जुलाई। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने शनिवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल और खाद्य मंत्री श्री गोदारा ने महाजन में 132 केवी जीएसएस का शिलान्यास किया तथा महाजन से सुई तक पीएमजीएस योजना के तहत 19 करोड़ 97 लाख 44 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित 27 किलोमीटर सड़क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्री मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच की बदौलत आज देश में सड़क तंत्र के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। आज गांव-गांव और ढाणियों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस 27 किलोमीटर लंबी सड़क से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। आवागम सुलभ होगा।
खाद्य मंत्री श्री सुमित गोदारा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने लूणकरणसर क्षेत्र को अनेक सौगातें दी हैं। आज क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में अनेक कार्य हो रहे हैं, जो आमजन के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होंगे।
*शेरपुरा में करोड़ों रुपए के कार्य आमजन की किए समर्पित*
केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल और खाद्य मंत्री श्री गोदारा ने शेरपुरा में सार्वजनिक श्मशान भूमि पर 6 लाख रुपए की लागत से सासंद निधि से नवनिर्मित चार दिवारी का लोकार्पण तथा एक करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया। शेरपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 30 लाख 25 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित चार कक्षा कक्षों, 25 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित लाइब्रेरी का लोकार्पण और 4 करोड़ 51 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहली बार एक-एक ग्राम पंचायत में इतने काम हो रहे हैं। इससे ग्राम पंचायत में सभी आधारभूत सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि अधिकार इनका लाभ पात्र लोगों को दिलाने का काम करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बनी लाइब्रेरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।
श्री गोदारा ने कहा कि सरकार स्कूलों से लेकर चिकित्सा केंद्रों तक सभी सुविधाएं मुहैया करवा रही है। जल जीवन मिशन के तहत घर-घर तक नल से जल पहुंचने लगा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का संकल्प है कि अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिले, जिससे वह समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके।
*ढाणी छीला में उपस्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास तथा सुई में ग्रामीण बैंक का किया लोकार्पण*
इस श्रृंखला में केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और खाद्य मंत्री श्री सुमित गोदारा ने ढाणी जिला में 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास तथा राजस्थान ग्रामीण बैंक का लोकार्पण किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक व्यक्ति तक बैंकिंग सेवाएं सुलभता से पहुंचे। उन्होंने वित्तीय साक्षरता के संबंध में बताया। श्री गोदारा ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण निर्धारित समय और पूर्ण गुणवत्ता से किया जाए। जिससे स्थानीय नागरिकों की स्वास्थ्य सेवाएं सुलभता से मिल सकें।
इस दौरान श्याम पंचारिया, राजस्थान ग्रामीण बैंक के चेयरमैन मुकेश भारतीय, लूणकरणसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा, उपखंड अधिकारी दयानंद रुयल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और अधिकारी साथ रहे।