अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
ऑपरेशन कन्विक्शन: लखीमपुर खीरी में तीन अपराधियों को सजा, CJM कोर्ट का बड़ा फैसला

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
लखीमपुर खीरी, 5 जुलाई 2025
उत्तर प्रदेश सरकार की अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की नीति के तहत लखीमपुर खीरी पुलिस द्वारा “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के तहत त्वरित पैरवी करते हुए तीन पुराने मामलों में आरोपियों को सजा दिलवाई गई है।
1. प्रदीप (मामला वर्ष 2004)
कोतवाली सदर पुलिस ने वर्ष 2004 में प्रदीप पुत्र रामआसरे निवासी गौर गुलिया, थाना तंबौर, सीतापुर को चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। CJM कोर्ट ने 4 जुलाई 2025 को आरोपी को जेल में बिताई गई अवधि के कारावास और ₹2000 के जुर्माने की सजा सुनाई।
2. आशाराम राना (मामला वर्ष 2008)
आरोपी आशाराम राना पुत्र मथुरा राना निवासी छेदिया पश्चिमी, थाना गौरीफंटा, खीरी को वर्ष 2008 में चोरी के प्रयास और अवैध चाकू रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। CJM कोर्ट ने उसे जेल में बिताए गए समय को सजा मानते हुए ₹4000 के जुर्माने की सजा सुनाई।
3. राजेश (मामला वर्ष 2010)
थाना पलिया क्षेत्र में 2010 में अवैध हथियार रखने के आरोप में राजेश पुत्र गया प्रसाद, निवासी किसान 02, थाना पलिया को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने उसे भी जेल में बिताए गए समय के आधार पर सजा सुनाते हुए ₹2000 का जुर्माना लगाया।
लखीमपुर पुलिस का सख्त संदेश
जिला पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत लगातार पुराने लंबित मामलों में त्वरित न्याय सुनिश्चित किया जा रहा है। इससे अपराधियों में कानून का भय और आम जनता में विश्वास मजबूत हो रहा है।