बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा को गोल्डन जुबली समारोह में मिला विशेष सम्मान

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा, राजस्थान —
महावीर इंटरनेशनल के स्वर्ण जयंती (गोल्डन जुबली) समारोह के अंतर्गत आयोजित “सैल्यूट” कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल बालोतरा केंद्र के तीन संस्थापक सदस्यों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर केंद्र चेयरमैन धर्मेश चोपड़ा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया, नगर परिषद के पूर्व सभापति पारसमल भंडारी एवं समाजसेवी जवेरीलाल मेहता को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान बालोतरा वीरा केंद्र की ओर से प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में बालोतरा केंद्र एवं वीरा केंद्र के कुल 25 सदस्य शामिल हुए।
रीजन सचिव महेंद्र चोपड़ा ने जानकारी दी कि बालोतरा वीरा केंद्र की चेयरपर्सन चंद्रा बालड, सचिव रेखा पी. डोसी एवं उप निदेशक प्रमिला सालेचा के नेतृत्व में वीरा सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। वहीं, बालोतरा केंद्र के अध्यक्ष धर्मेश चोपड़ा एवं सचिव दलपत जैन के नेतृत्व में उपाध्यक्ष अशोक चोपड़ा, महावीर बोकड़िया, हीरालाल प्रजापति, गौतम दांती, भंवरलाल भंडारी जैसे समर्पित सदस्यों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों – अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन, महासचिव अशोक गोयल, कोषाध्यक्ष सुधीर, पूर्व अध्यक्ष आर.एस. कुंभट, राज लोढ़ा, विजयसिंह बाफना, शांति कुमार जैन, पूर्व महासचिव पारसमल गोलेछा, पुरुषोत्तम भंडारी आदि से प्रतिनिधियों ने भेंट कर सेवा गतिविधियों की जानकारी साझा की।
इस समारोह ने न केवल संस्थापक सदस्यों के योगदान को सराहा, बल्कि सेवा, समर्पण और सामाजिक उत्थान की दिशा में महावीर इंटरनेशनल की प्रेरणादायी यात्रा को भी रेखांकित किया।