LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरीव्यापार
कोतवाली सदर पुलिस को बड़ी सफलता, 248 कुन्टल सरसों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
खीरी, 05 जुलाई 2025:
जनपद खीरी में पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं तस्करी विरोधी अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 248 कुन्टल सरसों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्यवाही अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर बेहजम रोड पर दबिश देकर सरसों की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है:
1. अनीस अहमद पुत्र मोहम्मद सालीन — निवासी ग्राम ढखेरवा चौराहा, थाना पढुआ, जनपद खीरी (स्थायी पता: ग्राम बाजपुर बनकटी, मजरा पठानपुरवा, थाना सुजौली, जनपद बहराइच)।
2. अरबाज उर्फ नसीम पुत्र मोहम्मद सालीन — निवासी ग्राम ढखेरवा चौराहा, थाना पढुआ, जनपद खीरी।
बरामदगी:
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 248 कुन्टल सरसों बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में बताई जा रही है।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी में शामिल पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक पशुपति नाथ तिवारी
उपनिरीक्षक विकास कुमार
हेड कांस्टेबल दीपक कुमार
कांस्टेबल रामकिशोर
कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार
कांस्टेबल अरुण कुमार
(सभी थाना कोतवाली सदर, जिला खीरी से)
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0 539/25 धारा 316(3)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
प्रशासन की सख्ती से तस्करों में हड़कंप
इस प्रकार की कड़ी कार्रवाई से जिले में तस्करों के खिलाफ एक सख्त संदेश गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में अपराध व अवैध कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।