खैरथल- तिजाराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
जिला कलेक्टर ने किया अन्त्योदय संबल पखवाड़ा शिविर उपखंड किशनगढ़ बास के चामरोदा एवं कोटकासिम के भौंकर शिविर का निरीक्षण
ग्राम पंचायत भौंकर में पर्यावरण संरक्षण कि दिशा में किया पौधारोपण भौंकर में शिविर के दौरान बालिकाओं का जन्म दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
खैरथल तिजारा, 5 जुलाई। पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने ग्राम पंचायत चामरोदा (किशनगढ़ बास) और भौंकर (कोटकासिम) में आयोजित शिविरों का दौरा कर मौके की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन किया और वहां उपस्थित अधिकारियों से उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं की जानकारी ली।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने लाभार्थियों से भी सीधा संवाद कर उनकी प्रतिक्रिया जानी और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि पखवाड़े का मूल उद्देश्य सरकार की योजनाओं को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाना है और इसके लिए सभी विभागीय कार्मिक पूरी निष्ठा के साथ जिम्मेदारी निभाएं।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने राजस्व विभाग को सीमाज्ञान, नामांतरण, रास्तों, पत्थरगढ़ी व कुरेजात जैसे लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। ग्रामीण विकास विभाग को बीपीएल परिवारों के बैंक सत्यापन, आवेदन प्राप्ति व सर्वेक्षण कार्यों में तेजी लाने को कहा गया। उन्होंने एनएफएसए के तहत लंबित प्रकरणों के समाधान, आधार सीडिंग, ई-केवाईसी जैसे जरूरी कार्यों को प्राथमिकता देने पर बल दिया। इसके साथ ही पीएचईडी को जल टंकियों की सफाई, लीकेज मरम्मत तथा लंबित जल कनेक्शन जारी करने के निर्देश भी दिए। समाज कल्याण विभाग को पेंशन सत्यापन कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर ग्राम भौंकर में आयोजित शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्रामीण बालिकाओं का जन्म दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। जन्मदिन के इस खास मौके पर नन्हीं बालिकाओं ने केक काटा, जिससे पूरे माहौल में उल्लास और उत्साह की भावना भर गई। जिला कलेक्टर ने बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए उपहार भी प्रदान किए, जिससे उनके चेहरों पर मुस्कान आ गई और यह आयोजन सभी के लिए यादगार बन गया।
भौंकर शिविर के दौरान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जिला कलेक्टर ने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण किया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को जल संरक्षण, स्वच्छता और वृक्षारोपण के महत्व को समझाया और इन प्रयासों को जनभागीदारी से आगे बढ़ाने की अपील की।
उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास मनीष कुमार जाटव, उपखंड अधिकारी कोटकासिम रेखा यादव, नरेंद्र कुमार भाटिया, स्थानीय सरपंच सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
*7 जुलाई को यहां लगेंगे शिविर*
एक जुलाई को उपखंड किशनगढ़ बास में पाटन मेवान एवं नूरनगर, उपखंड कोटकासिम में आकोली एंव बुढीबावल, उपखंड मुंडावर में बावद, बल्लुवास एंव पीपली, उपखंड टपूकड़ा में महेशरा एंव ततारपुर, उपखंड तिजारा में खलबली एंव चावण्डीकलां में कैंप आयोजित किए जाएंगे। शिवरो का आयोजन प्रातः 9:30 बजे से सांय 5:30 बजे तक किया जाएगा।