अपराधखैरथल- तिजाराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

जोड़िया रोड पर सब्ज़ी व परचून की ठेली में चोरी का प्रयास, दो बदमाश रंगे हाथ पकड़े

 

जयबीर सिंह कोटकासिम (खैरथल तिजारा), 5 जुलाई 2025

ग्राम मैणावास में स्थित जोड़िया रोड पर बीती रात सब्ज़ी व परचून की ठेली में चोरी का प्रयास करते दो बदमाशों को ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जावेद पुत्र हसन मेव (निवासी भासर, थाना नगीना, जिला नूंह मेवात, हरियाणा) तथा वाजिद पुत्र यूसुफ मेव (निवासी टेऊजारा, थाना कोटकासिम, जिला खैरथल तिजारा, राजस्थान) के रूप में हुई है।

यह घटना 3 जुलाई की मध्य रात्रि लगभग 2:30 बजे की है, जब दोनों युवक चोरी की नीयत से दुकान में घुसे। सामान गिरने की आवाज सुनकर दुकानदार को शक हुआ और उसने परिजनों व ग्रामीणों की मदद से दोनों को मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद कोटकासिम थानाधिकारी नंदलाल व उनकी टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 170 BNS एवं 207 MV ACT के तहत मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की नीयत से घुसपैठ की बात स्वीकार की है। साथ ही यह भी खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी नशे की हालत में थे और पहले भी संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं।

 *पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:*

SI नंदलाल, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश, रोशन लाल, कांस्टेबल बृजेश और राहुल कुमार।

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव और वृत्ताधिकारी राजेंद्र सिंह के सुपरविजन में यह कार्रवाई सफलतापूर्वक की गई।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button