मुख्यमंत्री धामी ने रूद्रपुर को दी दो बड़ी सौगातें,गांधी पार्क और उत्तरायणी पार्क के सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल,महापौर विकास शर्मा की मांग पर मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
Chief Minister Dhami gave two big gifts to Rudrapur, beautification projects of Gandhi Park and Uttarayani Park included in the Chief Minister's announcement, Chief Minister gave approval on the demand of Mayor Vikas Sharma

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
रूद्रपुर। रूद्रपुर शहरवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महापौर विकास शर्मा की मांग पर शहर के दो प्रमुख पार्कों गांधी पार्क और उत्तरायणी पार्क के सौंदर्यीकरण कार्यों को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल करते हुए इनके शीघ्र क्रियान्वयन का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।
शनिवार को खटीमा स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में महापौर विकास शर्मा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर गांधी पार्क की लंबित परियोजना और उत्तरायणी पार्क के सौंदर्यीकरण की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की। महापौर की इस मांग को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया और दोनों ही योजनाओं को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल करने के निर्देश अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से जारी कर दिए।
बता दें महापौर विकास शर्मा ने अपने कार्यभार संभालने के कुछ ही समय बाद रूद्रपुर शहर के सबसे बड़े गांधी पार्क के कायाकल्प की घोषणा की थी। चुनाव से पहले भी उन्होंने इसको लेकर जनता से वायदा किया था। पिछले दिनों नगर निगम ने प्राधिकरण के सहयोग से इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की गयी, जिसकी अनुमानित लागत 5.5 करोड़ रुपये है। परियोजना के तहत गांधी पार्क मे सिंथेटिक वॉकिंग ट्रैक, बच्चों के लिए आधुनिक झूले एवं खेल क्षेत्र, महिलाओं के लिए योगा ज़ोन,बुजुर्गों के लिए विश्राम स्थल, भव्य प्रवेश द्वार और मजबूत चाहरदीवारी, विस्तृत हरियाली, साज-सज्जा एवं हाईटेक लाइटिंग सिस्टम आदि से गांधी पार्क का कायाकल्प किया जाना है। इसकी डीपीआर शासन को पहले ही भेजी जा चुकी है, लेकिन स्वीकृति की प्रक्रिया में विलंब हो रहा था। अब मुख्यमंत्री द्वारा इसे घोषणा में शामिल किए जाने से यह परियोजना जल्द ही वास्तविकता का रूप लेगी।
गांधी पार्क के साथ-साथ शहर के एक और महत्वपूर्ण स्थल उत्तरायणी पार्क के सौंदर्यीकरण को भी मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान की है। इसके जीर्णाेद्धार और सौंदर्यीकरण से यह पार्क भी एक जीवंत और आकर्षक स्थल के रूप में उभरेगा।
महापौर विकास शर्मा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा गांधी पार्क की डीपीआर शासन को भेजी जा चुकी थी, लेकिन स्वीकृति में अनावश्यक विलंब हो रहा था। मुख्यमंत्री धामी ने इसे मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल कर, इसके शीघ्र क्रियान्वयन की राह खोल दी है। इसी तरह उत्तरायणी पार्क भी अब नया स्वरूप पाएगा।
महापौर ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन और सहयोग से रूद्रपुर में शहर की तस्वीर बदलने के लिए कई और योजनाओं को भी जल्द धरातल पर उतारा जाएगा। हमारा लक्ष्य रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाना है।