खेलबाड़मेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

गुरु ब्राह्मण समाज बाड़मेर नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता का अध्यक्ष महोदय ने पोस्टर का विमोचन किया

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बाड़मेर गर्ग गुरु बाड़मेर समाज के नविन अध्यक्ष बाबूलाल जी गुर्जर, मेघाराम जी गढ़वीर (पूर्व कॉलेज प्राचार्य ), जयरामदास वनल( xen )

मेवाराम गर्ग, ने क्रिकेट प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन किया यह प्रतियोगिता 15/07/25 से 18/07/25 तक आयोजित होगी

यूवा वर्ग ने इस प्रतियोगिता की सहमति के लिए अध्यक्ष महोदय का आभार प्रकट किया

प्रतियोगिता के मुख्य आयोजन कर्ता मेवाराम गर्ग, मोहन गर्ग भुनिया, विक्रम गर्ग सियानी, अशोक गर्ग महाबार, भवानी गर्ग नांद, कमल गर्ग महाबार, शैतान गर्ग, प्रकाश गर्ग, सभी ने बताया की हम यूवा वर्ग मिलकर खेल भावना से इस प्रतियोगिता को सफल बनाने का प्रयास करेंगे ताकी समाज में अच्छा सन्देश जाये ! समय समय पर ऐसी प्रतियोगिता आयोजित होती हैं तोह समाज को भाई चारे के साथ साथ उभरती हुयी प्रतिभाएं भी सामने आती हैं ! Xen जयराम दास वनल सहाब ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए युवाओ को टिप्स दिए और खेल भावना को आगे बढ़ाने के लिए इस आयोजन की सरहाना की !

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button