दिल्लीदेशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

नीति आयोग में विशेष सलाहकार नियुक्त हुए डॉ. ललित के. पंवार, देशभर से मिल रही बधाइयां

 

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

नई दिल्ली/बालोतरा।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ. ललित के. पंवार को भारत सरकार द्वारा नीति आयोग में विशेष सलाहकार (टूरिज्म) के रूप में मनोनीत किया गया है। उनकी इस नियुक्ति पर महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम बांठिया सहित देशभर के कई संगठनों और प्रबुद्ध नागरिकों ने बधाई संदेश प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया है।

ओम बांठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. ललित के. पंवार का भारतीय पर्यटन क्षेत्र में योगदान अत्यंत सराहनीय रहा है। उन्होंने जैसलमेर के कलेक्टर, राजस्थान पर्यटन विभाग तथा भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय में अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं। इसके अलावा वे संभागीय आयुक्त, राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य, अल्पसंख्यक विभाग सहित कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कार्यरत रह चुके हैं।

भारत सरकार ने उनके अनुभव और सेवाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें नीति आयोग में पर्यटन विकास के विशेष सलाहकार पद पर नियुक्त किया है। नियुक्ति के बाद उन्होंने नई दिल्ली में नीति आयोग के सदस्य राजीव गौबा (सेवानिवृत्त IAS) एवं जॉइंट सेक्रेटरी राजीव ठाकुर (IAS) से मुलाकात कर भारत में पर्यटन के माध्यम से अर्थव्यवस्था और संस्कृति को सशक्त करने के विषय में महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए।

डॉ. पंवार की नियुक्ति पर बालोतरा से रोटरी क्लब के डॉ. संतोष सिंह शिवनानी, महेंद्र चोपड़ा, समाजसेवी पारसमल भंडारी, गनी मोहम्मद सुमरो, शिक्षाविद सालगराम परिहार सहित अनेक गणमान्य नागरिकों एवं सामाजिक संगठनों ने बधाई प्रेषित की है।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button