खैरथल- तिजाराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर का किया अवलोकन, तथा जनसभा को किया संबोधित 

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

खैरथल तिजारा जिले के तिजारा कस्बे में स्थित असलीमपुर गांव में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यहां चल रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर का अवलोकन किया, तथा जनसभा को संबोधित करते हुए उनकी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा जनता के समक्ष रखा तथा पूर्व कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यों पर उठाए सवाल कहा, घोषणा करने से काम नहीं चलता बल्कि धरातल पर होने चाहिए कार्य। उन्होंने कहा कि यह सब बंसी वाले की कृपा है कितनी गर्मी होने के बाद भी उनकी कृपा से यहां पर बरसात हुई है और ऐसी बरसात में भी जनता सुनने के लिए बैठी है। उन्होंने इस बात के लिए जनता को हृदय से धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर तिजारा विधायक महंत बाबा बालक नाथ योगी ने भी मोनी बाबा गौशाला की वन्य भूमि को कन्वर्ट करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव एवं वन मंत्री संजय शर्मा से निवेदन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव, विधायक बाबा बालक नाथ योगी, पंचायत समिति प्रधान जेपी यादव, पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, पूर्व विधायक मामन सिंह यादव, जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर, पूर्व सभापति संदीप दायमा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता और राजस्थान सरकार के कई बड़े अधिकारी और हजारों की संख्या में पुरुष महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button