बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानस्वास्थ्य

बीकानेर में बजरंग दल का बड़ा सेवा कार्य: 6 जुलाई को लगेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर

 

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

बीकानेर, 4 जुलाई 2025 – विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की एक प्रतिनिधि टीम ने आज बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) श्री पुखराज जी साध से मुलाकात की। यह बैठक 6 जुलाई को सेवा बस्ती भाटो का बास, विवेक बाल स्कूल परिसर में लगने वाले निशुल्क चिकित्सा शिविर को लेकर आयोजित की गई।

बैठक के दौरान CMHO ने चिकित्सा विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। यह शिविर बजरंग दल के सप्ताहव्यापी सेवा कार्य (1 से 7 जुलाई) के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ज़रूरतमंदों तक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है।

🔷 चर्चा के प्रमुख बिंदु:

1. जनस्वास्थ्य सेवाएं: डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, दवाइयां, मधुमेह और बीपी जांच की व्यवस्था सेवा बस्ती शिविर में की जाएगी।

2. नेत्र चिकित्सा सुविधा की मांग: अनचाबाई PHC में नेत्र चिकित्सा सेवाएं शुरू करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी।

3. घर पर इलाज की पहल: ऐसे बुजुर्ग जो अस्पताल नहीं आ सकते, उनके लिए घर पर ही इलाज पहुंचाने का प्रस्ताव CMHO ने स्वीकार किया।

4. सम्मानजनक सेवा की अपील: विजय कोचर ने कुछ केंद्रों पर मरीजों को दवाइयां फेंककर देने की शिकायत की और सम्मानपूर्वक व्यवहार की अपील की।

इस दौरान बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना ही संगठन का उद्देश्य है, और यह शिविर उसी संकल्प की एक कड़ी है।

👥 प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे:

विजय कोचर (अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद), बजरंग तंवर (महानगर संयोजक, बजरंग दल), राजेंद्र सोनी, किशोर बाठिया, हरिकिशन व्यास, सलग्राम गहलोत, योगेश सोनी, नवल गिरी, शिव उपाध्याय आदि।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button