उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

राजस्व विभाग की लापरवाही और पुलिस की निष्क्रियता से त्रस्त बस्ती की जनता — कब चलेगा योगी का हंटर?

जिले में राजस्व विभाग की लापरवाही और पुलिस की निष्क्रियता अब जनता के लिए सिरदर्द बन चुकी है।

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

बस्ती। जिले में राजस्व विभाग की अनदेखी और पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता ने आम जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आए दिन छोटे-छोटे जमीनी विवाद, पुलिस और राजस्व विभाग की उदासीनता के चलते बड़े संघर्षों में तब्दील हो रहे हैं। प्रशासनिक ढांचे की यह कमजोरी अब सामाजिक शांति को भी चुनौती दे रही है।स्थानीय लोगों के अनुसार, कई मामलों में राजस्व कर्मियों की टालमटोल और पुलिस की ढिलाई के कारण समय पर न तो पैमाइश होती है, न ही प्रभावी हस्तक्षेप। नतीजतन, विवाद बढ़ते हैं और कई बार मामला मारपीट तक जा पहुंचता है।जनता का सवाल है क्या अधिकारी तब ही हरकत में आएंगे जब कोई बड़ी घटना हो जाएगी?क्या यही है “सुशासन” का वादा?आखिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कब उठाएंगे सख्त कदम?क्या दोषी अफसरों पर कभी चलेगा कार्रवाई का हंटर?बस्ती की जनता अब प्रशासनिक जवाबदेही और ठोस कार्रवाई की मांग कर रही है। अगर समय रहते जिम्मेदार अधिकारी सचेत नहीं हुए, तो यह उपेक्षा कहीं जनविरोध का रूप न ले ले।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button