ब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थानशिक्षा

बबली मैडम की मेहनत रंग लाई — NMMS में 19 विद्यार्थियों का शानदार चयन 

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

 

 

भिवाड़ी. NMMS में 19 विद्यार्थियों का शानदार चयन। दिलशाद रहा अव्वल राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति (NMMS) 2024–25 के परिणामों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टपूकड़ा ने सफलता की नई इबारत लिखी है। विद्यालय की समर्पित शिक्षिका बबली मैडम के कुशल मार्गदर्शन और अथक प्रयासों के फलस्वरूप इस वर्ष 19 विद्यार्थियों का चयन इस प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति में हुआ है। बच्चों की इस सफलता के पीछे बबली मैडम , भजनलाल जी और मुकेश की कड़ी मेहनत, नियमित अभ्यास कक्षाएं, वैयक्तिक मार्गदर्शन और परीक्षा की प्रभावी रणनीतियाँ रही हैं। उन्होंने न केवल बच्चों को विषयवस्तु में दक्ष बनाया, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, अनुशासन और समय प्रबंधन जैसी जीवन-आवश्यक योग्यताएँ भी विकसित कीं।

विद्यालय प्रबंधन, अभिभावकों और स्थानीय समुदाय ने इस सफलता पर बबली मैडम को बधाई देते हुए कहा कि यह केवल परीक्षा में सफलता नहीं, बल्कि एक पीढ़ी को सक्षम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। प्रधानाचार्य संगीता बंसल,बबली मैडम और चयनित सभी विद्यार्थियों को SDMC सदस्य पदम मित्तल , रमेश जांगिड़,रमेश गुप्ता, अशोक गुप्ता एवं हरीश खेड़ा दिल से शुभ कामनाएं प्रदान की।

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button