बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

रोटरी क्लब बालोतरा द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं डॉक्टर्स का भव्य सम्मान समारोह सम्पन्न

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

1 जुलाई 2025 को रोटरी क्लब बालोतरा द्वारा 77 वे CA डे के अवसर पर “चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन रोटरी भवन, खेड़ रोड, बालोतरा में संपन्न हुआ।

 कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंगलाचरण एवं प्रार्थना से हुई, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक एवं शुभता से भर दिया।

गरिमामयी मंच पर मुख्य अतिथि: श्री संतोष कुमार मित्तल, अध्यक्ष – स्थायी लोक अदालत, बालोतरा विशिष्ट अतिथि: श्री अमित वैष्णव, उपायुक्त :SGST, बालोतरा , सह प्रांतपाल लिलेश बालड, एवं अध्यक्षता सीए पवन गर्ग ने की।

इस अवसर पर समाज में विशिष्ट योगदान देने वाले वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स जे के गोयल, पुखराज बुरड़, उमेश कुमार बजारी, जुगराज बडेरा, ओम प्रकाश बांठिया, अशोक कुमार बंसल ,रमेश चंद्र टावरी ,कमलेश लोहिया , जितेंद्र मंत्री एवं रोटरी क्लब के डॉक्टर्स संतोष सिंह शिवनानी, खुशाल खत्री ,रानुलाल खत्री का सार्वजनिक अभिनंदन एवं सम्मान किया गया।

 मुख्य अतिथि श्री संतोष कुमार मित्तल ने ‘स्थायी लोक अदालत’ की भूमिका और रोटरी के “Service Above Self” सिद्धांत पर प्रेरणादायक बात कही। विशिष्ट अतिथि श्री अमित वैष्णव ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और चिकित्सकों को राष्ट्र निर्माण का आधार स्तंभ बताते हुए उनके योगदान की प्रशंसा की।

क्लब अध्यक्ष Rtn. CA पवन गर्ग ने स्वागत भाषण में रोटरी के मूल्यों और समाज में पेशेवरों की भूमिका पर प्रकाश डाला।

Rtn. CA ओमप्रकाश बांठिया ने चार्टर्ड अकाउंटेंट और डॉक्टर की समाज में बढ़ती आवश्यकता, राष्ट्र विकास में महती भूमिका पर सारगर्भित चर्चा की। डॉ. खुशाल खत्री ने सभी को शुभकामनाएं दीं और ऐसे आयोजनों की निरंतरता की कामना की। सह प्रांतपाल रत्न लिलेश बालड ने रोटरी वर्ष 2025-26 की थीम “Unite for Good” पर प्रेरणादायक वक्तव्य दिया। क्लब सचिव Rtn. हितेन्द्र छाजेड़ ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।

 मंच संचालन CA अभिषेक गुप्ता एवं CA अभिषेक जिंदल द्वारा सहज, रोचक एवं प्रभावशाली ढंग से किया गया।

 कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके पश्चात सभी ने रोटरी फ़ेलोशिप एवं रात्रि-स्नेह भोज का आनंद लिया।

🌟 यह आयोजन केवल एक सम्मान समारोह नहीं, अपितु सेवा, समर्पण और सामाजिक योगदान का जीवंत उत्सव बन गया — जिसमें शहर के Rotarians, CA, Doctors एवं गणमान्य नागरिकों ने आत्मीयता से सहभागिता की।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button