जनपद खीरी, 02 जुलाई 2025 – पुलिस अधीक्षक खीरी श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मैलानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आज दिनांक 02.07.2025 को थाना मैलानी पुलिस ने विभिन्न गंभीर धाराओं में वांछित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में जानकी प्रसाद पुत्र प्रसादी लाल, दिनेश कुमार पुत्र रामस्वरूप, और डेविड पुत्र दिनेश कुमार शामिल हैं। ये सभी ग्राम सौखिया, थाना मैलानी के निवासी हैं। इनके खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 191(2), 115(2), 352, 351(2), 109 व 118(1) शामिल हैं।
गिरफ्तारी की यह कार्रवाई थाना मैलानी प्रभारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मोहित पुंडीर, कांस्टेबल चकित कुमार और योगेंद्र सैनी की टीम द्वारा की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।
खीरी पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ उनकी सख्त कार्यप्रणाली को दर्शाती है।