जनपद खीरी, 02 जुलाई 2025 – अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत थाना मैलानी पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक खीरी श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी गोला के मार्गदर्शन में, थानाध्यक्ष मैलानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वारंटी अभियुक्त इन्तियाज पुत्र रहमतुल्ला निवासी जटपुरा, थाना मैलानी, जनपद खीरी को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व से ही वारंट जारी था। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय को चालान प्रेषित कर दिया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल अधिकारी:
उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह
कांस्टेबल गौरव उज्ज्वल
पुलिस की इस कार्रवाई को जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक और मजबूत कदम माना जा रहा है।