
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर की मासिक पत्रिका मधुमति में जून मास के अंक में बाड़मेर के कवि चंद्रवीर गर्ग आबदार की सात कविताएं प्रकाशित हुई हैं। आबदार का लेखन तत्कालीन परिस्थितियों, सामाजिक विषमताओं के साथ विभिन्न विषयों पर आधारित होता हैं। इसके अतिरिक्त आबदार की कविताएं अमर उजाला,मरू आलोक, खुशबू मेरे वतन की (साझा – काव्य संग्रह) , हिंदी बोल इंडिया एवं कई अन्य साहित्यिक पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. बंशीधर तातेड़, वरिष्ठ साहित्यकार रामकुमार जोशी, कवि गौतम चमन संकलेचा, कवि जेठानंद पंवार, कवि पवन संकलेचा , कवयित्री नीलम जैन,कवि नरसिंह जीनगर, डॉ रविन्द्र मारू,डॉ.जीत परमार, कुमार जितेन्द्र जीत,कवि पारस जोशीला, कवि महेश पन्नू , जितेन गर्ग,कवि उत्तमसिंह और जिले के तमाम साहित्यकारों एवं साहित्यप्रेमियों ने बधाई प्रेषित की।