अपराधब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशविदिशा

विदिशा में ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ़्तार, 1.40 लाख का माल जब्त

 

विदिशा, 1 जुलाई 2025

संवाददाता: मनोज धाकड़

जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। कोतवाली थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दो ब्राउन शुगर तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नशीला पदार्थ और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹1,40,000/- आँकी गई है।

घटना का विवरण:

पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई 30 जून 2025 की रात उदयगिरि रोड स्थित सुंदर डेयरी के पास की गई। रात 8 बजे से 11 बजे के बीच पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा।

कोतवाली थाना में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 518/25 दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:

हेमंत चावरिया, पिता मुकेश चावरिया, उम्र 23 वर्ष, निवासी द्वारकापुरी कॉलोनी, विदिशा

चंद्रभान राजपूत, पिता साहूकार सिंह राजपूत, उम्र 25 वर्ष, निवासी जयप्रकाश नगर, विदिशा

बरामद सामग्री:

ब्राउन शुगर (पन्नी सहित) – कुल वजन 6.75 ग्राम, अनुमानित मूल्य ₹60,000/-

टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल (MP 40 MB 5106) – अनुमानित मूल्य ₹80,000/-

कुल जब्त सामग्री की कीमत – ₹1,40,000/- (एक लाख चालीस हजार रुपये)

कार्रवाई में भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम:

इस कार्रवाई में निरीक्षक आनंद राज के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रणवीर सिंह, सउनि मुकेश ठाकुर, प्रधान आरक्षक जितेंद्र खटीक एवं आरक्षकगण – होम सिंह, भूपेंद्र कुर्मी, अरविंद पाठक, आकाश राणा, सचिन सोनी एवं शिशुपाल डांगी ने सराहनीय भूमिका निभाई।

पुलिस द्वारा की गई इस सख्त कार्रवाई से नशे के खिलाफ जिले में एक कड़ा संदेश गया है और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button