
ब्यूरो रिपोर्ट… भानु प्रताप
रुद्रपुर…रुद्रपुर के युवा बॉडीबिल्डर मोहित चोपड़ा ने एक बार फिर अपने जबरदस्त प्रदर्शन से उत्तराखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। हाल ही में संपन्न हुई प्रतिष्ठित मिस्टर एक्ट्रेस ओपन यूपी बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में शानदार जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी अपने नाम करके बड़ा खिताब अपने नाम किया और उत्तराखंड का नाम भारत में रोशन किया है।उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। उत्तराखंड सभी जिलों के कोने-कोने से लोग उन्हें फोन पर बधाई दे रहे हैं। साथ ही शहर के लोगों का उन्हें बधाई देने के लिए उनके घर पर कतार लगी हुई है। घर पहुंचने पर परिजनों और शुभचिंतकों ने उनका फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। इस दौरान मोहित चोपड़ा ने खुशी के इस पल के दौरान कहा कि यह सफलता उनके कठोर परिश्रम, अनुशासन और उत्तराखंड के लोगों की दुआओं का नतीजा है। उन्होंने युवाओं को नशे और भटकाव से दूर रहकर खेलों और फिटनेस को अपनाने की प्रेरणा दी।