उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

डी.पब्लिक स्कूल:उत्कृष्ट बोर्ड परिणामों के साथ गरीब बच्चों को दे रहा निःशुल्क प्रवेश की सुविधा

डी.डी. पब्लिक स्कूल दे रहा निःशुल्क एडमिशन, बोर्ड परीक्षा में पाया सल्टौआ ब्लॉक में पहला स्थान

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

बस्ती।सल्टौआ ब्लॉक के हसनापुर चौराहा रेहार जंगल स्थित डी.डी. पब्लिक स्कूल एक बार फिर क्षेत्र में शिक्षा का नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में विद्यालय ने ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिससे स्कूल की गुणवत्ता और मेहनत की स्पष्ट झलक मिलती है। विद्यालय के व्यवस्थापक ने बताया कि, “हम केवल दावे नहीं करते, हम परिणामों के साथ अपनी प्रतिबद्धता सिद्ध करते हैं।” उन्होंने कहा कि स्कूल न केवल पढ़ाई के क्षेत्र में अव्वल है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर और बच्चों को निःशुल्क प्रवेश की सुविधा दी जा रही है, ताकि किसी भी बच्चे की शिक्षा सिर्फ आर्थिक तंगी की वजह से न रुके। डी.डी. पब्लिक स्कूल ने अपनी मेहनती शिक्षण पद्धति, अनुशासन और बच्चों की प्रतिभा को निखारने वाले माहौल के कारण क्षेत्र में विशेष पहचान बनाई है। विद्यालय में अब एडमिशन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक अभिभावक सीधे स्कूल परिसर में जाकर बच्चों का निःशुल्क दाखिला करवा सकते हैं। विद्यालय ने एक बार फिर साबित किया है कि अगर ईमानदारी से शिक्षण कार्य किया जाए, तो परिणाम अपने आप बोलते हैं। शिक्षा के इस केंद्र ने ग्रामीण क्षेत्र में बदलाव की अलख जगाई है। पता:डी.डी. पब्लिक स्कूल, हसनापुर चौराहा, रेहार जंगल, ब्लॉक – सल्टौआ, जनपद – बस्ती (उत्तर प्रदेश)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button