LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त रहीश मंशूरी गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
खीरी, 29 जून 2025:
जनपद खीरी की थाना मैलानी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहे रहीश मंशूरी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी गोला के मार्गदर्शन और थानाध्यक्ष मैलानी के नेतृत्व में इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त रहीश पुत्र बाबू मंशूरी (उम्र लगभग 35 वर्ष), ग्राम कुकरा, थाना मैलानी, जिला खीरी का निवासी है। पुलिस ने उसे आज सुबह कुकरा-जटपुरा जाने वाली रोड पर स्थित सोसाइटी के पास से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के खिलाफ थाना मैलानी में मुकदमा संख्या 274/25, धारा 2(ख)(i)/3 गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल पुलिसकर्मी:
उप निरीक्षक अबलीश कुमार, थाना मैलानी
हेड कांस्टेबल कुलदीप कुमार, थाना मैलानी
कांस्टेबल सौरभ यादव, थाना मैलानी
पुलिस अधीक्षक ने टीम की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए आगे भी अपराधियों पर इसी प्रकार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Subscribe to my channel


