लखीमपुर खीरी, 26 जून 2025: थाना कोतवाली सदर पुलिस ने महज 24 घंटे में चोरी की एक घटना का सफल खुलासा किया है। अभियुक्त अमन पुत्र महमूद को चोरी किए गए पीतल के जंगाल/पावली के साथ पुराने एसपी बंगले के खंडहर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
🔍 घटना का विवरण:
25 जून 2025 को वादी श्री मनीष कुमार अवस्थी ने थाना कोतवाली सदर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर ने दीवार कूदकर उनके घर से पीतल का जंगाल/पावली चोरी कर लिया है। मामला मु.अ.सं. 520/2025 धारा 305(a) बीएनएस में दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की और मुखबिर खास की सूचना के आधार पर अभियुक्त अमन पुत्र महमूद को पुराने एसपी बंगले के खंडहर के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के आधार पर धारा 317(2)/317(4) बीएनएस में वृद्धि की गई है।
पुलिस अधीक्षक खीरी श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन में यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा सम्पन्न की गई है। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही जारी है।