LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
खीरी पुलिस ने अवैध तमंचा-कारतूस के साथ शातिर अपराधी मतीउल्ला को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
खीरी पुलिस ने अवैध तमंचा-कारतूस के साथ शातिर अपराधी मतीउल्ला को किया गिरफ्तार
खीरी, 18 जून 2025 – पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा के नेतृत्व में जनपद खीरी में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना नीमगांव पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर थाना नीमगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरैया निवासी मतीउल्ला पुत्र अतीउल्ला को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान मतीउल्ला के पास से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 250/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
📌 अभियुक्त का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है गंभीर
मतीउल्ला पहले भी कई आपराधिक मामलों में लिप्त पाया गया है, जिनमें एनडीपीएस एक्ट और चोरी से संबंधित धाराएं प्रमुख हैं। अब तक उस पर दर्ज मुकदमों की सूची:
1. मु0अ0सं0 218/21 – धारा 8/21 NDPS एक्ट
2. मु0अ0सं0 256/22 – धारा 380/457/411 भादवि
3. मु0अ0सं0 230/22 – धारा 380/457/411 भादवि
4. मु0अ0सं0 249/22 – धारा 380/457/411 भादवि
5. मु0अ0सं0 250/22 – धारा 380/457/411 भादवि
6. मु0अ0सं0 265/22 – धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
👮♂️ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उपनिरीक्षक सिद्धांत पवार, प्रभारी चौकी बेहजम
हेड कांस्टेबल निसार अहमद
कांस्टेबल विकास कुमार
कांस्टेबल भूपेन्द्र कुमार
पुलिस की इस कार्यवाही से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि खीरी पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है।
Subscribe to my channel


