LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
जनपद खीरी में पोक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
खीरी, 15 जून 2025
जनपद खीरी में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मैलानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना मैलानी पुलिस ने मु0अ0सं0 0218/2025 धारा 87/137(2)/64 बीएनएस व 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त मंजीत पुत्र नोखेलाल को गिरफ्तार कर लिया है।
अभियुक्त मंजीत (उम्र लगभग 22 वर्ष), ग्राम बगुली थाना मैलानी जनपद खीरी का निवासी है। पुलिस टीम ने उसे नौवाखेड़ा तिराहे के पास से दबोचा। गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक खीरी श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी गोला के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष मैलानी के नेतृत्व में संपन्न हुई।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल पुलिसकर्मी:
उप निरीक्षक मोहित पुण्डीर (चौकी प्रभारी संसारपुर, थाना मैलानी)
कांस्टेबल पंकज तिवारी
कांस्टेबल चकित कुमार (थाना मैलानी)
जनपद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी और अपराधियों को सख्त सजा दिलाने के लिए कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Subscribe to my channel


