अपराधब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशविदिशा

भीड़भाड़ वाले जुलूस में जेबतराशी की वारदात कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

*दिनांक: 13 जून 2025*

*जिला: विदिशा*

संवाददाता मनोज धाकड़

*भीड़भाड़ वाले जुलूस में जेबतराशी की वारदात कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार*

*आरोपियों के पास से ₹8.21 लाख का मशरूका जप्त*

दिनांक 12 जून 2025 को प्रातः लगभग 09:00 बजे अरिहंत विहार, विदिशा में आयोजित एक धार्मिक शोभायात्रा के दौरान जेबतराशी की एक घटना सामने आई। शोभायात्रा में लगभग 2000 से 2500 श्रद्धालु सम्मिलित थे। इसी भीड़ का लाभ उठाकर एक श्रद्धालु की जेब से ₹21,540 चोरी कर लिए गए।

*वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई:*

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके से ही पकड़ लिया।

*आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध:*

आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 471/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

*गिरफ्तार आरोपी:*

👉जलील बेग पिता जहीर बेग, उम्र 45 वर्ष, निवासी ऐशबाग, भोपाल

👉रामगोपाल पिता आमोद चौधरी, उम्र 40 वर्ष, निवासी बजरंग नगर, इंदौर

*जप्त मशरूका विवरण:*

👉₹1800 नगद

👉दो वीवो कंपनी के मोबाइल, कीमत लगभग ₹20,000

👉एक अर्टिगा कार, कीमत लगभग ₹8,00,000

👉कुल जप्त मशरूका कीमत: ₹8,21,800 (लगभग) उपरोक्त मशरूका आरोपी के पास से जप्त किया गया।

*कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारीगण:*

थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद राज, उनि दीपक राठौर, प्रधान आरक्षक संजय दांगी, राजकुमार बघेल, केशव शर्मा, आरक्षक अरविंद पाठक, अजय सिकरवार, महिला आरक्षक रानी कनौजिया एवं आरक्षक नवल गौतम की अहम भूमिका रही।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button