जोधपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
गणिवर्य विश्वरत्नविजय आदि 40 साधु साध्वीवृंद का चातुर्मास क्रिया भवन में चातुर्मास तैयारियों के संदर्भित बैठक हुई आहुत

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
जोधपुर 10 जून 025 गणिवर्य विश्वरत्नविजय आदि 40 साधु साध्वीवृंद का चातुर्मास क्रिया भवन में चातुर्मास तैयारियों के संदर्भित बैठक हुई आहुत। उल्लेखनीय सेवाकार्यो हेतु पार्षद मनिष लोढ़ा का हुआ संघ बहुमान । समितियों का गठन व कई महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा व निर्णय। इस बार 40 साधु साध्वी के साथ कई दिक्षार्थी पंडित सहित आराधक भी आएगें। जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ संघ, रत्नप्रभ धर्म क्रिया भवन में गणिवर्य विश्वरत्नविजय महाराज आदि 40 साधु साध्वीवृंद का चातुर्मास घोषित होने चातुर्मास तैयारियों के संदर्भित संघ कार्यकारिणी की बैठक संघ अध्यक्ष हनुमानचंद तातेड की अध्यक्षता में आहुत की गई। संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया जैनाचार्य रामचन्द्रसूरीश्वर महाराज समुदाय के आचार्य तपोरत्नसूरीश्वर महाराज के शिष्यरत्न गणिवर्य विश्वरत्नविजय महाराज एवं गणिवर्य रश्मिरत्नविजय महाराज साधु साध्वीवृंद आदि 40 ठाणा इस बार 2025 का चातुर्मास सूर्यनगरी जोधपुर के तपागच्छ संघ रत्नप्रभ धर्म क्रिया भवन में जय घोषित होने पर चातुर्मास तैयारीया को लेकर आयोजित बैठक तहत्त मंदिर, धर्मशाला, हांल, कमरे, भोजनशाला आराधना भवन आदि का नवीनीकरण चार्तुमास 2025 की तैयारियों संदर्भ सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श व निर्णय लिऐ गए तथा संघ में किए गए उल्लेखनिय सेवाकार्यों मदे्नजर पार्षद मनिष लोढा का अभिनंदन किया गया आयोजित बैठक में अध्यक्ष हनुमानचंद तातेड व उपाध्यक्ष भैरूमल मेहता सचिव उम्मेदराज रांका श्रवण दुगड केवलराज सिंघवी अनिल मेहता वार्षिक अनुष्ठान संयोजक रिखबराज बोहरा ललित पोरवाल जगदीश खांटेड शिक्षा विद् गौतम मेहता मनिष मेहता चंद्रप्रकाश पगारिया अनुपम चौरडिया प्रवीण तातेड राजेन्द्र भंडारी मनोहर हिरण महेद्र मेहता धर्मेन्द्र जितेंद्र सिघवी आलोक पारख तपागछ युवा मंडल आदि कई सदस्यगणों ने हर्ष जताते हुए प्रथम बार हो रहे ऐसे ऐतिहासिक चातुर्मास में सभी को अधिक से अधिक लाभ लेने का आव्हान किया। इस अवसर पर विनायकिया ने कहा कि चातुर्मास दौरान 40 साधु साध्वी, मुमुक्षु दिक्षार्थी पंडितजी आदि कई आराधक भक्तों के समावेश से धार्मिक आराधना साधना का एक नया ऐतिहासिक चातुर्मास होगा।समस्त जैन संघ मे काफी उत्साह व उमंग छाया हुआ है तपागछ संघ की ओर से तैयारियों का भव्य रूप दिया जा रहा है।