LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी

थाना निघासन पुलिस द्वारा किडनी ठीक करने व पीली घातु की ईंट दिखाकर झांसे में लेकर ठगी करने वाले गिरोह के अभियुक्त इरफान पुत्र मुस्ताक को गिरफ्तार किया गया

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय

* जनपद खीरी दिनाकं 07.06.2025*

*थाना निघासन पुलिस द्वारा किडनी ठीक करने व पीली घातु की ईंट दिखाकर झांसे में लेकर ठगी करने वाले गिरोह के अभियुक्त इरफान पुत्र मुस्ताक को गिरफ्तार किया गया*

पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी निघासन के कुशल मार्गदर्शन में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना निघासन के नेतृत्व में आज दिनाकं 07.06.2025 को थाना निघासन पुलिस टीम द्वारा थाना निघासन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 158/2025 धारा 318(4)/319(2)/308(5)/316(2)/317(2) बीएनएस का वांछित अभियुक्त इरफान पुत्र मुस्ताक खाँ निवासी मिर्जागंज कोतवाली निघासन जनपद खीरी को सिंगाही रोड स्थित मोटे बाबा स्थान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद कार स्विप्ट डिजायर रजि0नं0 UP31CA2058, एक अदद ईंट पीली घातु की व रूपये 15,000 नकदी की बरामदगी हुई है। अभियुक्त इरफान पुत्र मुस्ताक उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

गौरतलव है कि वादी श्री श्री नरेश कुमार जैन पुत्र स्व0 रामेश्वर दयाल जैन निवासी मकान नं0 42 अपर ग्राउंड फ्लोर गली नं0-2 शास्त्री पार्क थाना कृण्णानगर दिल्ली की तहरीरी सूचना कि वादी की पत्नी की किडनी ठीक करने व पीली घातु की ईंट को सोने की ईंट का लालच देकर झांसे में लेकर ठगी करने के सम्बन्ध में थाना निघासन पर मु0अ0सं0 158/2025 धारा 318(4), 319(2) बीएनएस बनाम मुस्ताक आदि 2 नफर नामजद पंजीकृत कराया था। विवेचना से अभियोग में धारा 318(4), 319(2), 308(5), 316(2), 317(2) बीएनएस के अपराध का होना पाया गया है व गिरोह के अन्य सदस्यों का नाम प्रकाश में आया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*

इरफान पुत्र मुस्ताक खाँ निवासी मिर्जागंज कोतवाली निघासन जनपद खीरी

*अभियुक्त से बरामदगी विवरण-*

एक अदद कार स्विप्ट डिजायर रजि0नं0 UP31CA2058, एक अदद ईंट पीली घातु की व रूपये 15,000 नकदी की बरामदगी

*अभियुक्त इरफान पुत्र मुस्ताक का आपराधिक इतिहास-*

1.मु0अ0सं0 132/2007 धारा 147, 148, 149, 302 थाना निघासन जनपद खीरी

2.मु0अ0सं0 6230/2007 घारा 406, 420 भादवि थाना कर्नलगंज जनपद कानपुर

3.मु0अ0सं0 24/2012 धारा 323, 342, 452, 506, 504 भादवि व 3(1)x SC/ST Act. थाना निघासन खीरी

4.मु0अ0सं0 41/2012 घापा 110जी दं0प्र0सं0 थाना निघासन

5.मु0अ0सं0 405/2012 धारा 2/3 उ0प्र0 गुण्डागर्दी नियंत्रण अधिनियम थाना निघासन खीरी

6.मु0अ0सं0 574/2015 धारा 323, 504, 506 भादवि थाना निघासन खीरी

7.मु0अ0सं0 1299/2020 धारा 406, 420 भादवि थाना निघासन खीरी

8.मु0अ0सं0 655/2021 धारा 323, 504 भादवि थाना निघासन खीरी

9.मु0अ0सं0 354/2023 धारा 420 भादवि थाना निघासन खीरी

10.मु0अ0सं0 158/2025 धारा 318(4), 319(2) बीएनएस थाना निघासन खीरी

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*

1.उ0नि0 दुर्गेश कुमार शर्मा थाना निघासन

2.हे0का0 योगेन्द्र सिंह थाना निघासन

3.हे0का0 उमापति वर्मा थाना निघासन

4.का0 आलोक यादव थाना निघासन

5.का0 सुरेन्द्र दुबे थाना निघासन

 

Dr Sanjay Kumar Pandey

State Head Uttar Pradesh Mobile number -73763 26175

Dr Sanjay Kumar Pandey

State Head Uttar Pradesh Mobile number -73763 26175

Related Articles

Back to top button