अपराधउत्तर प्रदेशजालौनब्रेकिंग न्यूज़
जालौन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: साइबर ठगी करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार

संवाददाता मोनू शर्मा जालौन
जालौन, उत्तर प्रदेश:
साइबर क्राइम थाना और कोतवाली जालौन पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अन्तर्राज्यीय साइबर ठगों के एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह ‘क्रिकबज’, ‘फेयरप्ले’, ‘लोटस’ जैसे एप्स के नाम पर लोगों से ठगी करता था।
पुलिस अधीक्षक जालौन के अनुसार, इस कार्रवाई में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जो अलग-अलग राज्यों से ताल्लुक रखते हैं और मिलकर यह साइबर ठगी चला रहे थे।
गिरफ्तारी के दौरान बरामद सामान:
133 एटीएम कार्ड (विभिन्न बैंकों के)
104 पासबुक
11 चेकबुक
80 सिम कार्ड
32 मोबाइल फोन
2 लैपटॉप
1 वाईफाई डिवाइस
14 क्यूआर कोड
₹74,500 नकद राशि
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह लोगों को फर्जी ऑनलाइन सट्टा और एप्स के जरिए पैसा कमाने का झांसा देकर ठगी करता था। इनका नेटवर्क देश के कई हिस्सों में फैला हुआ था और इनके पास से जो दस्तावेज मिले हैं, उससे कई और खुलासे होने की उम्मीद है।
पुलिस अधीक्षक का बयान:
पुलिस अधीक्षक जालौन ने बताया, “यह गिरोह अत्यधिक संगठित तरीके से कार्य कर रहा था। इनके पास से मिली डिजिटल डिवाइसेज और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जल्द ही और गिरफ्तारी संभव है।”