अपराधउत्तर प्रदेशजालौनब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

भ्रष्टाचार में चर्चित रहे डॉक्टर का वहशियाना कृत्य

इलाज के लिए अस्पताल गए पत्रकार को मारपीट कर किया मरणासन्न हड्डी पसली टूटने की संभावना गंभीर हालत में झांसी रिफर

संवाददाता मोनू शर्मा

माधौगढ़ ,जालौन। बीमार पीड़ितों की चिकित्सा सेवा करने के लिए धरती के भगवान जैसे सम्मानित उपाधि से विभूषित डॉक्टर की गरिमा को कलंकित करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ के चिकित्सक ने इलाज कराने के लिए आए पत्रकार को वहशियाना ढंग से मार डालने की स्थिति तक मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

 प्राप्त विवरण के अनुसार रविवार की शाम करीब 5:00 बजे दैनिक जागरण (कानपुर) के क्षेत्रीय संवाददाता कुलदीप जाटव पुत्र राजकुमार जाटव निवासी रामपुरा अपने पिता के साथ कोंच नगर से रामपुरा वापस आ रहे थे तभी अचानक पत्रकार कुलदीप की तबीयत बिगड़ने लगी अतः वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ पहुंचे, वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक हरिशरण प्रजापत को अपनी परेशानी बताई उस दौरान डॉक्टर साहब मोबाइल पर कोई गेम खेलने में मशगूल थे । डॉक्टर प्रजापत ने अस्वस्थ पत्रकार कुलदीप जाटव की आधी अधूरी बात सुनी अनसुनी करते हुए परीक्षण किए बगैर खाली पड़े बेड पर लेट जाने को कहा एवं स्वयं मोबाइल चलाते रहे, इसी दौरान कोई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बगैर डॉक्टर के पर्चे पर इंजेक्शन लगाने की कोशिश करने लगा जिसका पत्रकार ने विरोध करते हुए डॉक्टर से बीमारी का परीक्षण करने व किसी प्रशिक्षित फार्मासिस्ट से इंजेक्शन लगवाने की बात कहीं । मोबाइल चलाने में तल्लीन डॉक्टर प्रजापत से अपना चिकित्सकीय परीक्षण करने व उचित उपचार करने के लिए कहने पर डाक्टर हरिशरण पत्रकार कुलदीप पर भड़क गए व गालियां देते हुए वार्ड बॉय से जहर का इंजेक्शन लगा देने को कहने लगे इस अप्रत्याशित व्यवहार से पत्रकार कुलदीप हतप्रद रह गए एवं असभ्यता का विरोध करते हुए डॉक्टर से अच्छा व्यवहार करने को कहा इस पर डा. प्रजापत और भी आगबबूला हो गए व पत्रकार कुलदीप जाटव की मारपीट करने लगे वार्डबॉय विक्रम एवं सिक्योरिटी गार्ड अनुज तथा दो अन्य व्यक्ति भी डॉक्टर का पक्ष लेकर पत्रकार को जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए निर्दयतापूर्वक जमीन पर पटक कर डंडा, चमड़े की बेल्ट, लात घूंसो से मारने पीटने लगे। जिस स्थान पर दर्द से पीड़ित अथवा बीमार होने पर स्वस्थ होने के लिए लोग जाते हैं उसी अस्पताल में धरती के तथाकथित भगवान ने राक्षसी स्वरूप धारण कर पत्रकार कुलदीप जाटव को जिस बेरहमी से मारा पीटा उतनी क्रूरता से जंगल के डकैत भी किसी को नहीं मारते पीटते थे। मारपीट में कुलदीप का चेहरा बुरी तरह लहूलुहान होकर विकृत हो गया,पूरा शरीर चोटों से लाल व नीला दिखाई दे रहा था, सीने व पीठ पसली की हड्डी टूटने की संभावना है। उक्त घटना के प्रत्यक्षदर्शी कुलदीप के पिता राजकुमार जाटव अपने बेटे के प्राणों की भीख मांगते रहे। बहुत बुरी तरह से रक्तरंजित कुलदीप को कोतवाली माधौगढ़ लाया गया वहां से चिकित्सकीय परीक्षण हेतु पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ भेजा गया वहां से गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर गया । जिला अस्पताल ने भी गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया जहां से उच्च चिकित्सा हेतु मेडिकल कॉलेज झांसी भेजा गया है। उक्त घटना की तहरीर के आधार पर कोतवाली माधौगढ़ में मुकदमा अपराध संख्या 73 /2025 बीएनएस की धारा 191 (2) ,115 (2), 352 ,351(3) ,एससी /एसटी एक्ट की धारा 3(2) (Va) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

 *पत्रकार के साथ हुई मारपीट की घटना सुन उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकार कोतवाली माधौगढ़ पहुंचे*

माधौगढ़, जालौन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ में डॉक्टर व उसके साथियों द्वारा पत्रकार कुलदीप जाटव के साथ हुई मारपीट की घटना की जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी माधौगढ़ मनोज कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी रामसिंह तत्काल कोतवाली माधौगढ़ पहुंच गए व उपस्थित पत्रकारों को आश्वस्त किया कि घटना की निष्पक्ष जांच करवा कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

*पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त*

माधौगढ़ चिकित्सालय में दैनिक जागरण कानपुर के क्षेत्रीय संवाददाता कुलदीप जाटव के साथ हुई मारपीट की घटना से जनपद के समस्त पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। इस अवसर पर कोतवाली माधौगढ़,जिला अस्पताल उरई, मेडिकल अस्पताल उरई में बहुत बड़ी संख्या में पत्रकारों ने एकत्रित होकर घटना में दोषी डॉक्टर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button