जोधपुरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
आदिनाथ गौलिया जैन मंदिर पर हुआ वार्षिक ध्वजारोहण

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
जोधपुर 23 मई 025 आदिनाथ गौलिया जैन मंदिर पर हुआ वार्षिक ध्वजारोहण। 5 1 वर्ष पूर्ण होने पर निकाला वरघोडा। आदेश्वर गोलिया जैन मंदिर के 51 वर्ष पूर्ण होने पर क्रिया भवन से गौलिया जैन मंदिर तक जिन शासन वरघोडा निकाला गया। संघ के धनराज विनायकिया ने बताया कि कपड़ा बाजार स्थित आदिनाथ जैन गोलियां मंदिर के 51 वर्ष पूर्ण होने के खुशी में कनक प्रभा गोलियां चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में मुनि ध्यानरत्नविजय वल्लभ समुदाय महत्तरा साध्वी सुंमगलाश्री की शिष्या कुशल निर्दैशिका प्रफुल्लप्रभाश्री वैराग्यपूर्णाश्री संतोष मराज के सानिध्य में गाजै बाजै के साथ वरघोडा निकाला गया। तत्पश्चात संगीतकार महेश भंडारी ने संगीतमय वातावरण के साथ सतर भेदी पुजन व पुनीयाहाम….प्रियताम….जयघोषों के साथ 51 वां ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर वर्षीतप आराधक महेद्र मेहता मनोहर लाल हिरण ललित गोलियां पवन सालेचा अभिषेक कोठारी ललित पोरवाल महेद्र बोहरा सुरेश पगारिया धनजीभाई विनायका आदि कई श्रावक श्राविकाओं द्धारा गोलियां परिवार के धार्मिक सुकृत कार्यो की अनुमोदना की गई सांय भक्ति संध्या में परमात्मा भक्ति की गई अमेरिका प्रवासी श्रावक कनकराज गोलियां परिवार द्धारा सभी का आभार जताया गया।