जोधपुरबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा

श्रीमान गणपत लाल जी सोलंकी ने 100000 रु की सहायता राशि प्रदान की

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

—————————————–
श्री सेन समाज हैल्पिंग हैण्डस सोसायटी द्वारा जोधपुर में चल रही D.El.Ed. प्रवेश परीक्षा की कोचिंग में मूलतः हंसलाव ( नागौर ) हाल सिकन्दराबाद ( तेलंगाना ) से संस्था के भामाशाह श्रीमान गणपत लाल जी सोलंकी ( आन्ध्रा इलेक्ट्रिकल्स ) के सुपुत्र श्रीमान विनय जी सोलंकी , पोत्र आरव सोलंकी एवम् श्रीमान धीरज जी भाटी सुपुत्र श्रीमान बाबूलाल जी भाटी पधारे।
विनय जी ने अपने पिताजी श्रीमान गणपत लाल जी सोलंकी साहब का प्रतिनिधित्व करते हुए संस्था को 1,00,000 रु की सहयोग राशि प्रदान की।
गत 23 फरवरी 2025 को संस्था द्वारा आयोजित प्रतिभा प्रोत्साहन एवम् सम्मान समारोह में गणपत जी साहब मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे और तब आपने संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए एक लाख रुपए का सहयोग करने की घोषणा की थी और आज आपने उस घोषणा को पूरा किया।
वस्तुत: आपका कुछ दिनों पहले संस्था के पास फोन आया था कि संस्था की A/C detail भेजिये । संस्था की ओर से आग्रह किया गया कि आप जब कभी भी जोधपुर आये तब आप संस्था द्वारा चलाई जा रही कोचिंग का अवलोकन भी करें और बच्चों व संस्था को आशीर्वाद प्रदान करें।
आपके सुपुत्र श्रीमान विनय जी आज जोधपुर पधारे तब वे कोचिंग में पधारे। संस्था की गतिविधियों से अवगत हुए और बच्चों और संस्था को आशीर्वाद स्वरूप एक लाख रुपए का सहयोग प्रदान किया।
इससे पहले संस्था की ओर विनय जी , धीरज जी व आरव जी का स्वागत अभिनन्दन किया गया।
कोचिंग के बच्चों की ओर से भी अतिथियों का अभिनन्दन किया गया।
बच्चों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराये जाने को बच्चों के लिये उपयोगी बताया और इसे भविष्य में भी जारी रखें जाने की मांग करी।
संस्था की ओर से संस्था की गतिविधियों की जानकारी अतिथियों के समक्ष रखी गई।
संस्था के अध्यक्ष दिनेश जी सर द्वारा संस्था को 2 माह के लिये अपना कोचिंग संस्थान उपलब्ध करवाने एवम् बच्चों को निशुल्क अंग्रेजी विषय की तैयारी करवाने के लिये विशेष आभार प्रकट किया गया।
संस्था की ओर से अम्बा लाल जी ने अपने विचार रखते हुए बताया कि हमें दूसरे समाजों से प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस तरह की कोचिंग से बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलती है।
संस्था की ओर से श्री श्रवण जी परिहार , श्री सुरेन्द्र जी सैन , श्री अम्बा लाल जी और श्री मणिकांत मोयल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अन्त में एक बार फिर आदरणीय गणपत लाल जी सोलंकी साहब का आभार प्रकट किया गया।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button