बहेड़ी के रामलीला ग्राउंड में 1 जून को धूमधाम से मनाया जाएगा माता अहिल्याबाई होल्कर का जन्मदिन, निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा
Mother Ahilyabai Holkar's birthday will be celebrated with great pomp on June 1 at the Ramlila Ground in Baheri, a grand procession will be taken out

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
बहेड़ी…माता अहिल्याबाई होल्कर का जन्मदिन जगह-जगह धूमधाम से मनाया जा रहा है।
इस उपलक्ष में पाल,धनगर,बघेल समाज के द्वारा बहेड़ी में 1 जून को माता अहिल्याबाई होलकर का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर बहेड़ी विधानसभा में एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस उपलक्ष में पाल,धनगर,बघेल समाज के लोगों के द्वारा बहेड़ी के समस्त ग्राम सभाओं में जाकर पाल धनगर,बघेल समाज में जाकर माता अहिल्याबाई के कार्यों का वर्णन किया जा रहा है तथा बहेडी में 1जून को निकलने वाली रैली के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है और इस भव्य शोभा यात्रा को सफल बनाने का आग्रह किया जा रहा है। आपको बता दें कि महारानी अहिल्याबाई एक विनम्र एवं उदार शासक जिनके अंदर जरूरमदों, गरीबों और असहाय व्यक्ति के लिए दया और परोपकार की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिया था। अहिल्याबाई हमेशा अपनी प्रजा और गरीबों की भलाई के बारे में सोचती रहती थी। उन्होंने समाज में विधवा महिलाओं की स्थिति, महिलाओं की शिक्षा पर काम किया किया। अपने जीवन में तमाम परेशानियां झेलने के बाद जिस तरह अहिल्याबाई ने अपनी नारी शक्ति का इस्तेमाल किया था, वो काफी प्रशंसनीय है। उन्होंने अपने कार्यकाल में मंदिरों का जीर्णोद्धार किया था। आज भी और हमेशा अहिल्याबाई, भारत के सभी नागरिकों के लिए के लिए प्रेरणा का स्त्रोत रहेंगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने के अभियान एवं समस्त ग्राम सभा में संपर्क करने वाले लोगों में हरिश्चंद्र पाल, हरबंश सिंह पाल , राकेश कुमार पाल , करन पाल , मोहित पाल , मनजीत बघेल , लकी पाल , राजपाल, उमेश पाल,महेंद्र पाल, विजयपाल, मुकेश पाल, शेर सिंह धनगर, व समस्त पाल धनगर बघेल समाज के लोग मौजूद थे।