जोधपुरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
श्रीनवकार जैन सोसाइटी ने निम्बा निम्बडी में सेवा का लिया अनूठा लाभ

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
जोधपुर 18 मई 025 श्रीनवकार जैन सोसाइटी ने निम्बा निम्बडी में सेवा का लिया अनूठा लाभ । गौशाला व जरूरतमंद परिवारों को सामान वितरण किया। सेवा कार्यो में महिलाओं की भी विशेष सहभागिता रही। श्रीनवकार जैन सोसाइटी पाल रोड के तत्वावधान में विभिन्न सेवाभावी लाभार्थी परिवारों द्धारा गौ वंश अन्य प्राणीयों जीवदया के साथ मानव सेवा का भी अनुठा लाभ लिया गया। सोसायटी प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया निस्वार्थ भाव से सामाजिक जीवदया सरोकार के सेवा कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाने व जीवदया में अपनी लक्ष्मी का सदुपयोग पून्यउपार्जन करने वाली संस्था श्रीनवकार जैन सोसाइटी पाल रोड़ के तत्वावधान में जीवदया कार्यक्रम के तहत गौशाला मे श्रावक गौतमचंद सिंघवी गोपाल भंडारी ,अमरचंद लोढा नरपतराज मेहता,नक्षत्र लोढा मुकेश जैन राजशेखर भण्डारी, जीतेद्र वैदमेहता मनिष लोढा ,महेंद्र गांथी डां रौनक गांधी हरिश सिंघवी नरेश सिंघवी ओजस भंडारी धनजीभाई विनायका आदि कई संस्था सदस्यों द्वारा जीवदया सेवा की कड़ी निम्बा निम्बरी गौशाला मे विभिन्न प्रकार की हरी सब्जियां हरी घास गौशाला के समस्त गौवंश को तथा निम्बा निम्बरी कोढी खाना में वहा रह रहे परिवारों कौ जरूरत का सामान वितरण का अनुपम लाभ लिया ।आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से महिलाओ की भी सहभागिता रही, जिसमें श्राविका अनीता लोढ़ा मुन्नी रानी भंडारी इंद्रा गाँधी का भी योगदान सराहनीय रहा
इस अवसर पर निम्बा निम्बडी गौशाला परिवार ने “श्री नवकार जैन सोसायटी” का आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते प्रार्थना कि श्रीनवकार जैन सोसाइटी परिवार इसी प्रकार जीवदया सेवा क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति कर पुन्य लाभ लेते रहे। गौपाल भंडारी विनायकिया ने बताया संस्था द्वारा सेवाभावी भामाशाहों के सहयोग से जीवदया समर्पित अनुमोदनीय सेवा को देखते हुए सभी लाभार्थियों व प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहभागिता निभाने वालों का आभार जताया।