उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षास्वास्थ्य

शारीरिक , बौद्धिक एवं चरित्र निर्माण शिविर में योग संगम

बस्ती सनातन धर्म द्वारा सात दिवसीय समर कैंप में योगाभ्यास

 

बस्ती 18 मई अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चैप्टर एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश के चेयरपर्सन पियूषकांत मिश्रा एवं सेक्रेटरी अमित गर्ग तथा पूर्वी जोन के अध्यक्ष डॉ नवीन सिंह एवं सचिव आशीष टंडन के नेतृत्व में 100 दिनों के चल रहे अभियान के अन्तर्गत बस्ती में ” योग संगम ” का कार्यक्रम स्कूलों में कराया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए जिला कोऑर्डिनेटर राम मोहन पाल ने बताया कि इंडियन योग एसोसिएशन एवं सनातन धर्म संस्था के द्वारा सेंट जोसेफ स्कूल जिगना बस्ती के 300 से अधिक बच्चों को योग प्रोटोकाल का अभ्यास कराया । उन्होंने बताया कि बच्चों को स्वास्थ्य के साथ चरित्र निर्माण के लिए भी योग आवश्यक है । शिविर में विशेष प्रशिक्षक विनय पवार के द्वारा बच्चों को सर्वांग सुंदर व्यायाम , भूमि नमस्कार ,जूडो कराटे लाठी , तलवारबाजी ,आसन, प्राणायाम आदि कराया गया। आईवाईए के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए प्रिंसिपल एंजेलिना फ्लिप ने बताया कि योग से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है । शिविर के संचालक पंकज त्रिपाठी ने कहा कि अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल कर स्वास्थ्य लाभ लेना चाहिए। कहा कि आई वाई ए की यह अच्छी पहल है ।

   शिविर में मुख्य रूप से कार्यक्रम के संरक्षक कर्नल के.सी.मिश्रा, सनातन धर्म के अध्यक्ष अखिलेश दुबे, सदस्य डॉ नवीन सिंह आदि उपस्थित रहे ।

राम मोहन पाल

कोऑर्डिनेटर आई वाई ए

बस्ती 9140234961

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button