बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

बालोतरा पुलिस की सोशल मीडिया पर त्वरित प्रतिक्रिया कांस्टेबल मिश्रेखां पुरस्कृत

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा (राजस्थान) : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्राप्त होने वाली शिकायतों और सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही के मामले में बालोतरा पुलिस ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. इस उपलब्धि के चलते पुलिस मुख्यालय द्वारा बालोतरा पुलिस को पुरस्कृत किया गया है. विशेष रूप से, बालोतरा पुलिस की सोशल मीडिया सेल में तैनात कांस्टेबल मिश्रेखां को उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली और तकनीकी दक्षता के लिए नकद रिवार्ड और प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए हैं.

जानकारी के अनुसार, पुलिस महानिदेशक (तकनीकी) अनिल पालीवाल ने कांस्टेबल मिश्रेखां को ₹251 का नकद रिवार्ड देकर सम्मानित किया है. वहीं, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कम्युनिटी पुलिसिंग) ने ₹1100 और बालोतरा पुलिस अधीक्षक हरि शंकर ने ₹1001 का नकद रिवार्ड और प्रशंसा पत्र प्रदान कर मिश्रेखां के कार्य को सराहा है.

पुलिस अधिकारियों ने कांस्टेबल मिश्रेखां की सोशल मीडिया प्रबंधन और तकनीकी कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी त्वरित प्रतिक्रिया से आमजन को समय पर राहत मिल रही है और पुलिस की छवि भी सुधर रही है. बालोतरा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग से लोगों तक पहुंच बनाना और उनकी समस्याओं का समाधान करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है.

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button