उत्तर प्रदेशखेलबस्तीब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनशिक्षा

बालिका विद्या मंदिर रामबाग में समरकैम्प 10 दिवसीय आयोजित

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

बस्ती। आज से सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग बस्ती में 10 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया है जो 18 मई से 27 मई तक चलेगा। आज उद्घाटन सत्र में नगरपालिका प्रतिनिधि श्री अंकुर वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कैंप में प्रशिक्षक के रूप में श्री सदच्चिदानंद मिश्रा जी तबला वादन में विशारद है और पं ज्वाला प्रसाद संगीत संस्थान में कार्यरत हैं ढोलक का प्रशिक्षण देंगें। श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय जी एम. एफ. ए. BHU, नेट है और गन्ना विकास इंटर कॉलेज में कला के सहायक अध्यापक हैं ड्राइंग पेंटिंग का प्रशिक्षण देंगें। श्रीमती अर्चना पाण्डेय पीजीटी अंग्रेजी बालिका विद्यालय की आचार्या हैं इंग्लिश स्पीकिंग एंड कैलीग्राफी का प्रशिक्षण देंगी। सुश्री पंखुड़ी मिश्रा संगीतचार्या बालिका विद्यालय कत्थक व हारमोनियम वादन का प्रशिक्षण देंगी और द्विजांश मिश्र अखिल भारतीय स्तर के शतरंज खिलाड़ी शतरंज का प्रशिक्षण देंगें। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिंह जी ने अतिथियों का परिचय व सम्मान करवाया।उन्होंने साथ ही यह भी बताया की यह कैंप रानी अबक्का महादेवी जी की 500वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में आयोजित किया गया है।

मुख्य अतिथि जी ने विद्यालय के इस नवाचार की बड़ी सराहना किया व प्रतिभागी बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा के आप जिस विधा कोई सीखे उसमे महारत हासिल करें और एक जिम्मेदार व सफल नागरिक बने। उन्होंने इस कैंप की सफलता की शुभकामना की।

उदघाटन सत्र के पश्चात चेस, ढोलक, कत्थक व ड्राइंग पेंटिंग की कक्षा चली। बच्चे बहुत उत्साहित थे उन्होंने कहा की आज कैंप का पहला दिन बहुत अच्छा था। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button