बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान

यूटीआई गठन पर जिले में होंगे विकास के नए आयाम स्थापित:- बांठिया

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा।

  भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने बालोतरा में यूआईटी का गठन करने के लिए राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

       बांठिया ने बताया कि हमारे बालोतरा जिले के लिए गौरव का विषय है कि जिला बनने के बाद औद्योगिक नगरी बालोतरा , जसोल ,रिफाइनरी क्षेत्र पचपदरा को एक कड़ी में जोड़ते हुए एवं आसपास के ग्रामीण विकास के लिए यूआईटी गठन किया गया है।उन्होंने ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक डॉ अरुण चौधरी के अनुरोध व आमजन की भावनाओं के अनुरूप पर बजट में विशेष घोषणा की गई।हमें गर्व है कि भजनलाल सरकार ने शीघ्र क्रियान्वित कर विधिवत यूआईटी का गठन किया है। बालोतरा जिले के जिला कलेक्टर को अध्यक्ष बनाकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सदस्य बनाया है।उसके लिए पूरे क्षेत्र में हर्ष व खुशी का माहौल है।उन्होंने ने क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए आमजन की ओर से आभार ज्ञापित किया।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button