उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

मनरेगा कार्य मे भष्टाचार 295 मजदूरो की लगी रही हाजिरी 20 मजदूर कर रहे काम

बनकटी मे मनरेगा लापरवाही मस्टरोल में फर्जी हाजिरी भरने का खेल जारी -ब्लाक प्रशासन की मिलीभगत होने की भी आशंका मनरेगा मे फर्जीवाड़ा -शिव मंदिर के सामने शमशान घाट के पूरब प्राथमिक विद्यालय के सामने पोखरा खुदाई कार्य में फर्जी हाजिरी -मिट्टी कार्य नाम पर मनरेगा मे लूट  ग्राम पंचायत बेलसुही से जुड़ा मामला

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

बस्ती ( बनकटी ) विकास खण्ड बनकटी ग्राम पंचायत बेलसुही मे मनरेगा फर्जीवाडा धड़ल्ले जारी है खुल्लेआम मनरेगा मे फर्जी हाजिरी लगाकर भष्ट्राचार हो रहा है।

ग्राम पंचायत बेलसुही मे मिट्टी कार्य के नाम पर मनरेगा के जिम्मेदारो द्वारा सरकारी धन को लूटने में कोई कोर कसर नही छोड़ा जा रहा है सचिव द्वारा मनरेगा एक्ट की जमकर धन्जिया उड़ाई जा रही है। ग्राम पंचायत के विकास कार्यो के धन को अपना माल समझ कर सरकारी खजाना खाली करने का खेल जारी है

ग्राम पंचायत बेलसुही में शिव मंदिर के सामने शमशान घाट के पूरब प्राथमिक विद्यालय के सामने पोखरा खुदाई का कार्य चल रहा है जिसमे साइड पर मनरेगा की उपस्थित पंजिका मे मस्टररोल पर 295 मनरेगा मजदूरो आनलाइन की हाजिरी लग रही है मीडिया के धरातलीय पड़ताल मे मौके पर 20 मजदूरों की उपस्थित मिली जब कि उसी कार्य पर 295 मजदूरो की हाजिरी फर्जी तरीके से लगाई जा रही है हैरान करने वाली बात यह है कि अन्य सभी मजदूर केवल कागज मे उपस्थित हो रही है। सचिव एव जेई ( तकनीकी सहायक ) भी भ्रष्टाचार की बहती गंगा में डुबकी लगा रहे है हैरानी करने वाली बात यह कि आखिर इतने बड़े पैमाने हो रहे फर्जीवाड़ा पर ब्लाक प्रशासन के जिम्मेदारों पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button