बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान

बांठिया ने ग्रामीणों क्षेत्रो का दौरा कर सामाजिक कार्यक्रमों में लिया भाग

उद्योगपति सांखला के निधन पर की सवेंदना व्यक्त

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा।

  भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक गणपत बांठिया ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर आमजन से रूबरू हुए।

     भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बांठिया ने गोदावास कल्ला और उसके आसपास के गांवों में प्रवास किया।प्रवास के दौरान गोदावास कल्ला गांव में हनुमानराम

बिश्नोई के निवास पर आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में भाग लिया।उसके बाद बांठिया ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की आतंक

वाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति तथा युद्ध के हालात में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल जी की सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रति संवेदनशीलता और तैयारियों से अवगत कराया।क्षेत्र के ग्रामीणों में सरकार के इन प्रयासों की सराहना की। ग्रामीणों ने बांठिया को अवगत कराया कि भीषण गर्मी के कारण कई गांवों के तालाबों में पानी सूख गया है, इससे उनको पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।जिस पर प्रधान

मंत्री जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना के जरिए पानी की अनवरत सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की प्रतिबद्धताओं से अवगत करवाकर इस योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रयास करने का आश्वासन दिया।

उद्योगपति सांखला के निधन पर जताया दुःख:-

     भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया जिले समदड़ी निवासी दीपचंद सांखला के जोधपुर निवास पर पहुँच कर उनके पुत्र जसंवत सांखला के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।उन्होंने ने परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना कि की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें एवं परिजनों को यह आघात सहन करने का सामर्थ्य दें।बांठिया ने उनके परिवार जनों से जसंवत सांखला की पाली जिले के शिवगंज क्षेत्र में दिन दहाड़े हत्या करने के मामले में जानकारी ली व पुलिस के उच्च अधिकारियों व सरकार से बात करने का भरोसा दिलाया।बांठिया ने बताया कि जैन समाज के लिए भी नही अपितु पूरे मारवाड़ व बालोतरा जिले के लिए एक बड़ी क्षति है।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button